बांदा वन विभाग की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कब्जा कर डलवाई आरसीसी सड़क,कार्यवाई न होने से ग्रामीण हुए परेशान
वन विभाग की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कब्जा कर डलवाई आरसीसी सड़क,कार्यवाई न होने से ग्रामीण हुए परेशान

ब्यूरो चीफ योगेंद्र प्रताप सिंह
बाँदा जनपद के नरैनी विकासखंड के ग्राम पंचायत कुलसारी से चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव व सचिव ने वन विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत कर वन विभाग की जमीन कब्जाते हुए 150 मीटर आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया दिया।ग्राम प्रधान के द्वारा डलवाई गई आरसीसी निर्माण के 15 दिन बाद से टूटकर बिखरने लगी।कुलसारी गांव में यह सड़क हनुमान मंदिर से फुलवारी कुआं तक लाखों रुपये सरकारी धन से डलवाई गई थी।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने वन विभाग के कर्मचारियों को साधते हुए ये सड़क दबंगई के द्वारा डलवाई है।ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर इससे पूर्व भूतपूर्व प्रधान द्वारा सड़क बनवाने का प्रयास किया गया था जिस पर वन विभाग ने ग्राम प्रधान के ऊपर लाखों रुपयों का जुर्माना किया जबकि अब वह विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम प्रधान को भ्रष्टाचार करने के लिए खुली छूट प्रदान की गई।ग्राम प्रधान ने आनन फानन में आरसीसी सड़क का निर्माण कर लाखों रुपयों का घोटाला किया गया है।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव की शिकायत उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक की लेकिन अभी तक न कोई जांच न कार्यवाई की जा रही है।करवाई न होने से ग्राम प्रधान व सचिव के हौसले बढ़ते जा रहे है जिसके कारण वो वन विभाग की पहाड़ों के नजदीक सैकड़ों बीघे की जमीन पर कब्जा कर निर्माण व बिक्री की फिराक में है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की गुहार लगाई गई है।
Subscribe to my channel

