Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड: सहिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । बुधवार को को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के कलस्टर 1 के सहिया के साथ पलासी गाँव में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे पिरामल स्वास्थ्य के प्रखण्ड परिवर्तन पदाधिकारी मनोज महतो के द्वारा पोषण ,वृद्धि निगरानी ,गंभीर कुपोषित एवं कुपोषित ,बच्चों के देखभाल एवं निगरानी के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया .साथ ही साथ इसके बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया उक्त प्रशिक्षण में पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी .टी .टी सुरेश भगत एवं सहिया साथी सिरोपिना उपस्थित थे।