हथियार का प्रदर्शन करना युवक को पड़ा मंहगा
हथियार का प्रदर्शन करना युवक को पड़ा मंहगा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* हथियार का प्रदर्शन करना युवक को पड़ा मंहगा। सौरबाजार पुलिस ने देशी मस्केट के साथ युवक को किया गिरफ्तार। साईबर थाने की डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* सहरसा जिले से खबर सामने आरही है जहां जिले के सौरबाजार थानां की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार का प्रदर्शन कर रहे युवक को देशी मस्केट के साथ बीते कल शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।युवक की गिरफ्तारी सौरबाजार थानां क्षेत्र के गौरव गढ़ से की गई है।आज शनिवार को साईबर थानां की डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद सलाउद्दीन है जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के गौरव गढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं डीएसपी अजित कुमार ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान बताया की बिते कल सौरबाजार थानां की पुलिस को तकरीबन संध्या 5 बजे सूचना मिली कि सौरबाजार थानां क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो लगाया है जो वायरल हुआ है।अवैध हथियार प्रदर्शन मामले की सूचना मिलते ही इसकी सत्यापन के लिए स्थानीय पुलिस और चौकीदार प्रस्थान किया। उसके बाद पता चला युवक का नाम सलाउद्दीन है जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के गोरवगढ़ वार्ड नं 5 का रहने वाला है।सत्यापन होने के बाद जैसे ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुँची तो युवक पुलिस को देखने के बाद वो भागने लगा।जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ा।जब उससे पूछताछ किया गया जो अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे वो हथियार कहाँ है।तो वह युवक के द्वारा बताया गया कि अवैध हथियार घर पर है।उसके बाद पुलिस उसके घर से एक देशी मस्केट बरामद किया जो सोशल मीडिया में लगाया था।
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके विरुद्ध सौरबाजार थानां में 161/24 कांड दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to my channel



