इटावा शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश देंगे इनाम, चचा को यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष बनाने की तैयारी
शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश देंगे इनाम, चचा को यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष बनाने की तैयारी

शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश देंगे इनाम, चचा को यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष बनाने की तैयारी
इटावा।कल सम्पन्न हुये उप चुनाव में जिस तरीके से डिम्पल यादव और परिवारीजनों ने चाचा (शिवपाल सिंह यादव)-भतीजे(अखिलेश यादव) को पास लाकर एक करने का जो काम किया उसके बाद फिर चाचा (शिवपाल सिंह) ने जिस तरह बहू डिम्पल के चुनाव की व्यवस्था देखी और अपनी चुनावी सभाओं में उन्होंने सार्वजनिक रुप से कह दिया कि अब जीवन में हम सभी एक रहेंगे,इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संघर्ष को धार देने के लिये संभावना जताई जा रही है कि सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश विधान सभा में सपा की ओर से नेता विरोधी दल का दायित्व चाचा (शिवपाल सिंह) को सौंपकर खुद केन्द्र की राजनीति की ओर रुख कर सकते हैं।
सूत्रों से मिल रही उपरोक्त खबर के अनुसार अखिलेश यादव-चाचा शिवपाल सिंह को जल्द यह बड़ा तोहफा दे सकते हैं।नेताजी मुलायम सिंह यादव का समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का जो सपना और लक्ष्य रहा,उसे पूरा करने का जिम्मा अब अखिलेश यादव खुद संभाल सकते हैं?और उप्र में पार्टी को धार देने की जिम्मेदारी शायद चाचा (शिवपाल) को सौंप दें!क्योंकि यह प्रयोग पूर्व में नेताजी खुद कर चुके हैं.शायद अब अखिलेश भी वही प्रयोग दोहराकर वह खुद दिल्ली की सक्रिय राजनीति की ओर अपना रुख करें,ऐसी संभावना जताई जा रही है।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

