बांदा शादी में विदाई के समय दुल्हन के भाई पर अवैध तमंचा से गोली से गोली चलाने वाला सजायाफ्ता अभियुक्त साथी के साथ गिरफ्तार 02 आदत तमंचा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद
बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
बांदा जनपद में पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा शादी समारोह में जान से मारने की नियत से दुल्हन के भाई पर तमंचे से गोली चलाने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गौरतलब है कि दिनांक 16 04 2022 को थाना कमासिन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिलौसा के रहने वाले श्री केदार गर्ग के यहां बेटी की शादी का कार्यक्रम था कि कार्यक्रम सकुशल बीतने के बाद विदाई हो रही थी देवनारायण पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम कुचौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट अपने साथी प्रमोद तिवारी पुत्र प्रदुम तिवारी निवासी ग्राम अछरील थाना कमासिन जनपद बांदा के साथ पहुंचे तथा घर में घुसकर मारपीट करने लगे व विरोध करने पर अभियुक्त देवनारायण द्वारा दुल्हन के भाई ललित गर्ग के ऊपर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचा से गोली चला दी जिससे ललित के ऊपर से गोली निकल गई ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में अभियुक्त के विरुद्ध दुल्हन के परिजनों द्वारा धारा 363 /366 /376( 1) भादवि व 04 पॉक्सो एक्ट के तहत संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था उसी की रंजिश को लेकर अपने दूर के रिश्तेदार मामा प्रमोद के साथ तिलौसा पहुंचा तथा घटना को अंजाम दिया थानाध्यक्ष कमासिन श्री उमेश कुमार सिंह द्वारा सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस एवं खोखा कारतूस बरामद किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
नंबर 1 देवनारायण पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम कुचौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
नंबर 2 प्रमोद तिवारी निवासी ग्राम अछरील थाना कमासिन जनपद बांदा
बरामदगी का विवरण
02 अदद तमंचा 02 अदद जिन्दा
कारतूस व 01अदद खोखा कारतूस
अपराधिक इतिहास अभियुक्त देवनारायण
1, मु0अ0स0 1195 /10धारा 147 /148 /149 /354 /323/ 504 /506 भादवि
2,मुअस 1310/10धारा 25 शस्त्र अधिनियम
3,मुअस 129 /16 धारा 363 /366/ 376 (1) भादवि तथा 04 पॉक्सो एक्ट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
4,मुअस 77/22 धारा 452/307/504 भादवि थाना कमासिन जनपद बांदा
5, मुअस 78/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक थाना कमासिन जनपद बांदा
अपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रमोद
6,मुअस 66/12 धारा 302 भादवि थाना कमासिन जनपद बांदा
7,मुअस 77/22 धारा 452/307/504 भा द वि थाना कमासिन जनपद बांदा
8, मुअस 79/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1, श्री उमेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष कमासिन जनपद बांदा
2,उपनिरीक्षक श्री ईश्वरचंद्र प्रभारी चौकी दादौघाट थाना कमासिन
2, कांस्टेबल महेश कुमार थाना कमासिन
3,कांस्टेबल उत्तम कुमार थाना कमासिन
4,रि0कास्टवेल महेंद्र कुमार थाना कमासिन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण को रोकने के लिए बांदा जनपद के थाना कमासिन के थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह व उनके हमराही साथियों के द्वारा थाना कमासिन के महिला पुलिस कर्मियों सहित पूरे विभाग के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जब भी क्षेत्रीय आम जनमानस के द्वारा कोई सूचना थाने में प्राप्त होती है तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाती है थाना अध्यक्ष का काम बहुत ही सराहनीय है क्षेत्र की जनता बहुत ही सराहना कर रही है थानाध्यक्ष के कारनामों को देखते हुए उमेश कुमार सिंह व उनके साथियों की
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया