बनगांव थानां पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर पीड़ित व्यक्ति डीआईजी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
बनगांव थानां पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर पीड़ित व्यक्ति डीआईजी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बनगांव थानां पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर पीड़ित व्यक्ति डीआईजी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। मामला बनगांव थाने का है।
*एंकर :-* सहरसा से खबर सामने निकल कर आ रही है जहां आज शनिवार को जिले के बनगांव थाना कांड संख्यां 4/24 के अनुसंधान कर्ता प्रमोद झा के विरुद्ध पीड़ित व्यक्ति संतोष कुमार गुप्ता ने डीआईजी के यहां लिखित आवेदन देकर दूसरे अनुसंधान कर्ता से जांच करवाने को लेकर गुहार लगाया है।
जानकारी के अनुसार बीते 19 जनवरी को पीड़ित व्यक्ति संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा जिले के बनगांव थानां में दिलीप कुमार गुप्ता, और उनके पुत्र शशिकांत गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता के विरुद्ध बनगांव थानां में मामला दर्ज करवाया था जिसका कांड संख्यां 4/24 है।जिसका अनुसंधान कर्ता प्रमोद झा है।लेकिन मामला दर्ज किए हुए तकरीबन एक महीने से ऊपर हो चुका है अभीतक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।इसी मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति संतोष कुमार गुप्ता ने डीआईजी के पास आवेदन दिया है।उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि अनुसंधान कर्ता प्रमोद झा अभियुक्त से मिला हुआ है और उनसे संपर्क में रहते है लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ।उल्टे इस कांड के प्रत्यक्षदर्शी के बयान को अनदेखा कर रहे हैं। इस कांड के अनुसंधान कर्ता ने अभियुक्तगण के तरफ से झूठी गवाही देने के लिए उकसा रहे है। उन्होंने आवेदन में ये भी जिक्र किया है कि अनुसंधान कर्ता प्रमोद झा के पास प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा गवाही देने के बावजूद उनके साक्ष्य को सही सही पुलिस डायरी में अंकित नहीं कर रहे हैं।और अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के लिए डायरी छिपा रहे हैं।
वहीं पीड़ित व्यक्ति संतोष गुप्ता की माने तो 19 जनवरी की घटना है हमारे पैर में दिलीप गुप्ता और उनका पुत्र सोनू गुप्ता गोली मारकर जख्मी कर दिया था।जिसको लेकर बनगांव थानां में मामला दर्ज करवाये थे।लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं ले रहा है।इसलिए आज डीआईजी के पास फरियाद लेकर आये थे।उन्होंने ये भी कहा कि अभियुक्त बार बार धमकी भी दे रहा है कहाँ कहाँ आवेदन दे रहे हो इसबार तुमको जान से मार देंगे।
अनुसंधानकर्ता प्रमोद झा की माने तो ये आरोप बेबुनियाद है ऐसी कोई बात नहीं है। वैसे इस केस का चार्य बनगांव थानां अध्य्क्ष पिकी कुमारी को सुपुर्द कर दिया गया है।मेरा स्थानांतरण सुपौल जिला हो गया है।मैं अभी सुपौल जिले के प्रतापगंज में पदस्थापित हूँ।
Subscribe to my channel



