चित्रकूट डीएपी खाद की कमी देश के अन्नदाता परेशान
डीएपी खाद की कमी देश के अन्नदाता परेशान

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

डीएपी खाद की कमी देश के अन्नदाता परेशान
चित्रकूट जनपद में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में प्राप्त ना होने की वजह से देश के अन्नदाता सम्मानित किसान परेशान हलकान जिला अधिकारी महोदय चित्रकूट अभिषेक आनंद के अथक प्रयासों से जिले में कई समितियों में डीएपी खाद भेजो आई गई इस समय गेहूं बुवाई कार्य तेजी से हो रहा है जिसकी वजह से पर्याप्त खाद नहीं प्राप्त हो रही किसान भूख प्यास सहते हुए कई घंटों तक लगा रहता है लाइन में फिर भी खाद नहीं प्राप्त हो रही संबंधित सचिव अपने सहयोगियों के साथ मेहनत कर रहा है लेकिन पर्याप्त खाद ना होने की वजह से किसान और सचिव सब परेशान हैं आगे देखें बरद्वारा साधन सहकारी समिति का दृश्य अनुमान लगाएं इस मौके पर संबंधित सचिव कर्मचारी व बहुत अधिक संख्या में क्षेत्र के कई गांव से आए हुए सम्मानित किसान मातृशक्ति उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


