फिरोजाबाद ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन किया गया
ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन किया गया

टूंडला आप देख रहे हैं आवाज इंडिया लाइव चैनल हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करना ना भूले अगली खबर विकासखंड टूंडला जनपद फिरोजाबाद से निकल कर आ रही है जहां आज दिनांक 1 दिसंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र टूंडला पर ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी महोदय टूंडला ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं एवं खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला ने माल्यार्पण माल्यार्पण कर किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय जाजपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उच्च प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर बझेरा की छात्राओं ने ब्लॉक स्काउट मास्टर रणजीत सिंह के निर्देशन में स्वागत गान पर नृत्य किया जिस पर श्रोता झूम उठे, इस ब्लॉक स्तरीय स्काउट एवं गाइड रैली के तहत विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट एवं गाइड टोली द्वारा विभिन्न तंबू निर्माण कर उनकी सजावट भी की गई जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी महोदय टूंडला एवं खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला राजेश कुमार चौधरी टूंडला द्वारा किया गया तथा प्रत्येक स्काउट एवं गाइड टोली को प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए स्काउट एवं गाइड के कार्य की सराहना की, तंबू निरीक्षण के समय बीपी के व्यायाम, पुल बनाना, स्काउट ताली, स्वागत ताली, धन्यवाद ताली, मीनार बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना पुल का निर्माण आदि का प्रदर्शन ब्लॉक स्काउट मास्टर टूंडला रणजीत सिंह के निर्देशन में किया गया अतिथियों का स्वागत रणजीत सिंह द्वारा शॉल उढाकर किया गया विभिन्न स्काउट एवं गाइड टोलियों को उनकी हौसला अफजाई के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती विनीता चौधरी जिला गाइड कैप्टन फिरोजाबाद, ब्लॉक स्काउट मास्टर रणजीत सिंह, गरिमा कुशवाहा, पवन सिंह, रचना यादव, रजनी सिंह, मनोज बाबू, श्याम मोहन, चंद्रकांत शर्मा, मुनेंद्र मोहन, हरेंद्र यादव, संजय सौरोत, मोहम्मद सेहवान, राहुल कुमार, मदन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। देखिए एक रिपोर्ट जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव के साथ।
Subscribe to my channel


