देवारी कोटेदार पर सात माह से अगूंठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने
देवारी कोटेदार पर सात माह से अगूंठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
देवारी कोटेदार पर सात माह से अगूंठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने
एसडीएम से की कोटा निरस्त करने की मांग
खबर अब विस्तार से पूरा मामला राजापुर तहसील अंतर्गत
देवारी गांव का है जहां पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है कि
कोटेदार लवकुश ठाकुर ने सात महीनों से अगूंठा लगवाकर राशन नहीं दे रहा है पूछने पर गल्ला न मिलने की वजह बताता है
जिससे सैकड़ों पुरुष महिलाओं ने नाराज होकर देवारी कोटेदार के खिलाफ तहसील राजापुर पर प्रदर्शन किया । जहां एसडीएम से कोटेदार की शिकायत कर कोटा निरस्त करने की मांग की है।
वहीं
महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके गांव का कोटेदार लवकुश ठाकुर उनको सातमहीनों से राशन नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से वह लोग भुखमरी के कगार पर है। जब वह लोग राशन लेने जाते हैं, तो कोटेदार के द्वारा उनका अंगूठा लगवा कर दो दिनों बाद राशन लेने आने के बाद कहकर उनको लौटा दिया जाता है। फिर बाद में उन्हें राशन नहीं मिल पाता है बात आगे बढ़ाने पर मारने पीटने कि धमकी देता है।
ग्रामीणों कि शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने जल्द ही उचित कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं। उक्त बात कितना सत्य कितना असत्य इस बात की पुष्टि हम और हमारा चैनल नहीं करता क्योंकि कोटेदार से हमारी कोई बातचीत नहीं हो पाई है सक्षम अधिकारियों से चैनल के माध्यम से निवेदन आप अपने स्तर से जांच पड़ताल करवाते हुए गरीब लोगों को उनके हक का अनाज दिलाए जाने के आदेश करें मौके पर कई ग्रामीण इकट्ठा रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


