गढ़वा झारखंड धान की थ्रेसिंग करते समय ट्रैक्टर में लगी आग, गाड़ी सहित धान की फसल लगभग तीन सौ बोझा जलकर खाक
धान की थ्रेसिंग करते समय ट्रैक्टर में लगी आग, गाड़ी सहित धान की फसल लगभग तीन सौ बोझा जलकर खाक

धान की थ्रेसिंग करते समय ट्रैक्टर में लगी आग, गाड़ी सहित धान की फसल लगभग तीन सौ बोझा जलकर खाक
संवाददाता दयानंद यादव कि रिपोर्ट
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र बिरबल गांव मे धान की थ्रेसिंग करते समय ट्रैक्टर में लगी आग, गाड़ी सहित धान की फसल जलकर खाक हो गया। थ्रेसिंग कर रहा ट्रैक्टर का ड्राइवर ने ट्रैक्टर मे लगे आग देख किसी तरह थ्रेसिंग कर रहा ट्रैक्टर को बंद कर आग से झूलसने से बच्चा। यह घटना दिन रविवार की समय करीब तीन बजे की है। थ्रेसिंग कर रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रैक्टर, थ्रेसर एवं लगभग 300 बोझा धान की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। जानकारी अनुसार बताते चले की सगमा प्रखंड के बिरबल गाँव निवासी अकबर अंसारी पिता गुलजान मियां की धान की फसल में थ्रेसिंग हो रही थी।
थ्रेसिंग कर रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग जाने से संपूर्ण फसल नष्ट हो गई। किसान अकबर अंसारी ने बताया कि सोनडीहा गांव निवासी रऊफ अंसारी
के ट्रैक्टर से धान की फसल की थ्रेसिंग किया जा रहा था। और धान की फसल की थ्रेसिंग करते पचिस मिंट ही हुये थे, कि अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर तुरंत ट्रैक्टर पर चढ़ा और ट्रैक्टर आगे करने लगा लेकिन ट्रैक्टर के गेयर ही नहीं लग रहे थे और न ही ट्रैक्टर बंद हो रहा था, ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रैक्टर को बंद कर दिया गया। अकबर अंसारी ने बतया की ग्रामीणों के मद्द्त से काफ़ी मक़सद से आग पर काबू पाया लेकिन जबतक धान की बोझा व ट्रैक्टर जल कर खाक हो गई और आग लगने से काफ़ी नुकसान बताया जा रहा है।
Subscribe to my channel



