Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा कांडी मझिगावॉ मे ठंडी की वजह से हुई 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगावॉ के टोला कवलदाग मे बुधवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे 60 वर्षीय वृद्ध महिला रुखिया कुंवर की ठंडी लगने से मौत हो गई।
मृतक रुखिया देवी के पुत्र कामेश्वर रजवार एवं राजेश्वर रजवार ने बताया कि हमारी माता का कोई बीमारी नही था।
दिन में अच्छा तरह से टहल कर सोई थी लेकिन अचानक घबराने लगी और ठंडी लग रहा है बोलने लगी लेकिन कुछ ही समय बाद हमारी माता का मृत्यु हो गई।
लगभग एक हफ्ता से ठंडी एवं ओस इतना बढ गया है कि इस ठंडी एवं ओस से खासकर गरीब वृद्ध व्यक्तियों के ऊपर ज्यादा प्रभाव पढ़ रहा है इस तरह के घटना दिन प्रतिदिन होते जा रहे हैं
Subscribe to my channel

