Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड हरिहरपुर मुखिया द्वारा नदी छठ घाट को सफाई का कार्य किया गया
हरिहरपुर मुखिया द्वारा नदी छठ घाट को सफाई का कार्य किया गया

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर क्षेत्र के रपुरा लूका स्थित छठ घाट को हरिहरपुर मुखिया अनुज कुमार सिंह ने शुक्रवार को छठ घाट की सफाई कराया गया इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला अनु सिंह ने बताया कि आस्था के इस महापर्व को मानने में किसी भी छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए हमने सभी नदी छठ घाट की सफाई की जा रही है छठ घाटों की सफाई कर पूजा करने योग बनाया जाएगा ताकि छठ वर्ती स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य दे सके इस कार्य में शामिल सुशील सिंह विनय यादव राजा सिंह राहुल यादव हृदय यादव अभिषेक सिंह अखिलेश यादव और अन्य लोग शामिल थे
Subscribe to my channel



