फिरोजाबाद अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत और तीसरे ने रास्ते में तोड़ा दम
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत और तीसरे ने रास्ते में तोड़ा दम

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत और तीसरे ने रास्ते में तोड़ा दम
खेरागढ़: तहसील क्षेत्र में शनिवार देर शाम से एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे की जानकारी पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और सभी को एंबुलेस की सहायता से सीएचसी जगनेर भिजवाकर जांच पड़ताल में जुट गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे गंभीर रूप से घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
मामला थाना जगनेर क्षेत्र में देर शाम करीब सात बजे के धौलपुर भरतपुर नेशनल हाइवे संख्या 123 पर सरेंधी के पास स्थित पेट्रोल के नजदीक का है। सरेंधी निवासी 19 वर्षीय कमल पुत्र हाकिम सिंह,20 वर्षीय विवेक पुत्र वासुदेव सिंह अपने रिश्तेदार 21 वर्षीय भोलू पुत्र भूरा के साथ चौराहे की तरफ जा रहे थे। पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस सेवा से तीनों को सीएचसी जगनेर भिजवाया। सीएचसी पर उपस्थित चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर तीनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



