सहरसा बिहार गंगजला के संतनगर में बटवारा को लेकर बेटे ने पिता के साथ मिलकर मां की कर दी पिटाई, सदर अस्पताल में भर्ती
गंगजला के संतनगर में बटवारा को लेकर बेटे ने पिता के साथ मिलकर मां की कर दी पिटाई, सदर अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट विकास कुमार
सहरसा :- सहरसा जिला के गंगजला क्षेत्र के संतनगर मोहल्ले वार्ड 15 में एक कलयुगी पुत्र ने बंटवारे को लेकर अपने ही मां के साथ कर दी मारपीट। मारपीट के दौरान मां नीलम देवी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां घायल महिला का इलाज किया जा रहा है। घायल महिला नीलम देवी ने बताया कि मेरा बेटा और पति दोनों नशा करता है और अक्सर मेरे साथ मारपीट करता रहता है। मेरा बड़ा बेटा का शादी पूर्णिया के बनमनखी में कराया ताकि वह सुधर जाए मगर शादी करने के बाद बंटवारे करने को लेकर बार-बार मुझे तंग किया जा रहा था। जब मेरे द्वारा बंटवारा नहीं किया गया तो पति और बेटे दोनों मिलकर मेरे साथ मारपीट किया जिसमें मैं घायल हो गई। बेटी और दामाद के द्वारा मुझे सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस के द्वारा घायल महिला का बयान लेकर जांच में जुट गई है।