Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद कांग्रेस कमेटी की बैठक महावीर वाटिका में हुई आयोजित की गई
कांग्रेस कमेटी की बैठक महावीर वाटिका में हुई आयोजित की गई

टूंडला नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक महावीर वाटिका में हुई आयोजित की गई जिसमें सिख धर्म के संस्थापक नानक देव जी का प्रकट उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया सिसोदिया जी ने कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी मान्य है जिला अध्यक्ष सूचना अधिकार विभाग डॉ बी एस गौतम ने कहा कि दींन दुखियो की सेवा ही उन्होंने सच्ची सेवा बताई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने रूड़ी बादिता अंधविश्वास और आडंबर से बचने के लिए लोगों में जागृति पैदा की उनके विचार और सिद्धांत आज भी मान्य है।योगेंद्र सिंह सिसोदिया सत्य नारायण राजमल
अनिल उपाध्याय चोब सिंह आर्य सतीश चंद्र वशिष्ठ राम सनेही बघेल शैलेन्द्र कुमार शर्मा आशीष तिवारी सौरभ पोरवाल गिरेन्द्र प्रताप सिंह अनूपकुमार शर्मा बहोरी सिंह बघेल प्रेम पाल विजय सिंह बघेल कन्हैया शर्मा डॉ बी एस गौतम
Subscribe to my channel


