लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से दी मात, राहुल के बाद छाए मोहसिन खान

लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से दी मात, राहुल के बाद छाए मोहसिन खान
IPL 2022 का 45वां मैच। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 6 रन से हरा दिया
टॉस लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स निर्धारित 20 ओवर मे 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए
लखनऊ टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े.और दीपक हुडा ने भी 34 गेंदों पर 52 रन बनाए दीपक और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनो की साझेदारी पारी खेली. दीपक अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा.
जिसके बाद विपक्ष दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन बना पाई. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 24 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 42 रन बनाए और नाबाद लौटे
लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके. और दिल्ली के एस ठाकुर ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके.
Subscribe to my channel



