फिरोजाबाद उसायनी पर मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन
उसायनी पर मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन

टूंडला: उसायनी पर मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन
टूंडला। श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट फिरोजाबाद के तत्वाधान में नव निर्माणधीन श्री खाटू धाम उसायनी पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव का कार्यक्रम केक काटकर एवं आतिशबाजी कर बड़े ही भव्यता धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। इस दौरान बाबा श्याम के भजनों का आयोजन हुआ। जिसे सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए एवं श्याम भक्ति में लीन होकर नृत्य करने लगे। इसके बाद खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन के मौके पर केक को काटकर सभी भक्तों ने एक दूसरे को बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई देकर प्रसाद रूपी केक खिलाकर एवं आसमानी आतिशबाजी कर बाबा श्याम के जन्मोत्सव का पूर्ण आनंद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट फिरोजाबाद के संरक्षक संजय गुप्ता, आनंद अग्रवाल, भूपेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष संजय दत्त बंसल, उपाध्यक्ष आशीष नागर, सचिव धीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अनिमेष त्रिपाठी, सह सचिव रूपेश शर्मा, विवेक गुप्ता, शिवम भटेजा, विकास मित्तल, उदित मित्तल, ब्रह्म देव गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय सिंघल, संजीव शर्मा, अजय गुप्ता, गौरव अग्रवाल आदि के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


