Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद : टूंडला के ठाकुर वीर सिंह महाविद्यालय की कार्य वाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज कुमारी ने बताया है कि अभी तक 40 बच्चों ने प्रवेश फार्म लिए है

टूंडला के ठाकुर वीर सिंह महाविद्यालय की कार्य वाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज कुमारी ने बताया है कि अभी तक 40 बच्चों ने प्रवेश फार्म लिए है जिसम जिसमें b.a. फर्स्ट इयर बीए सेकंड के छात्र छात्राओं को प्रवेश की सूचना दे दी गई है छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य ने बताया है कि को कोविड-19 का भी पालन कराया जा रहा है
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


