गढवा कांडी हरिहरपुर मे राशन लेने के क्रम में डीलर द्वारा मारपीट और अभद्र भाषा का व्यवहार किया गया


झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर मे स्वर्गीय झगड़ राम के 60 वर्षीय पुत्र बालकिशुन राम ने अपना राशन लेने के लिए चांद स्वयं सहायता समूह लाइसेंस नंबर4/10 के डिलर अनीता देवी के पति कुंज बिहारी सिंह के घर राशन लेने के लिए गए हुए थे लेकिन राशन नहीं दिए और कुंज बिहारी सिंह व निक्की कुमार सिंह द्वारा बालकिशुन राम को अभद्र गाली गलौज और मारपीट किया गया। बालकिशुन राम किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भागे और उन्होंने पत्रकार बंधु के पास सारी बात सुनाया गया और सैकड़ों लाभुक द्वारा पूछे जाने पर बोला गया कि वैसे डीलर हम लोगों को नहीं चाहिए हम लोगो को दूसरे डीलर चाहिए और सैकड़ों लाभुक द्वारा हरिहरपुर ओपी में एक लिखित आवेदन दिया गया और सभी कार्ड धारियों ने उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए कहां है कि अनीता देवी के पति कुंज बिहारी सिंह एवं निकी कुमार सिंह ऊपर जल्द से जल्द कानूनी करवाई किया जाए।
मौके पर उपस्थित कलावती देवी बासमती देवी मंजू देवी विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह अनुसूचित जनजाति भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गाराम, अनुसूचित जनजाति भाजपा उपाध्याय सुग्रीम राम सुनील पासवान, सुदर्शन पासवान, महेंद्र चौधरी, कृपा शंकर पासवान एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे
Subscribe to my channel


