सहरसा बिहार तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

*तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन*
ब्यूरो चीफ सुभाष सहरसा बिहार
सहरसा जिला के
महिषी प्रखंड स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।उदघाटन से पूर्व मंच पर आगत अतिथियों का अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्वागत संबोधन किया। पटना से आए शैलेश कुमार के मंच संचालन में चले
सहरसा में उतरने के बाद उपमुख्यमंत्री काफिले के साथ कारू स्थान गए जहां पूजा अर्चना के बाद निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंच गए
।महोत्सव को संबोधित करते उन्होंने कहा कि कहा कि महिषी ज्ञान की धरती है।
यहांं आकर एवं इतने बडे महोत्सव का उदघाटन यहां तोते भी संस्कृत बोलते थे।उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जल्द से जल्द कोशी के इलाके को विकसित करेगी।
यहां दियारा इलका है जहां विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घोघसम में जल्द पीपा पुल का निर्माण होगा।प्रत्येक जिले में माडल स्कूल बने सरकार इस पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोटा में बिहार के बच्चे पढने जाते हैं। जहां विद्यार्थी के साथ शिक्षक भी बिहारी ही हैं।वे बिहार में शिक्षा का हब बनाने कि कार्य करेंगे।जिससे यहां का पैसा यहां ही रहे।
उन्होंने कहा घोषणा दस लाख नौकरी देने का कार्य शुरू कर दिए हैं।दस लाख नौकरी के साथ दस लाख रोजगार भी देने का कार्य करेंगे।
विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो जल्द विकास होता।उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे जनता के लिए कार्य करें।शिक्षा मंत्री डा चंद्रशेखर ने कहा कि तारा स्थान सिद्ध शक्तिपीठ है यहां लोग आशिर्वाद प्राप्त करने आते हैं
बाइट:- बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव