सहरसा बिहार महिला द्वारा नावालिग युवक को पटाखा नही फोड़ने की सलाह देने पर नावालिग युवक ने गुस्से में आकर महिला को चाकू मारकर कर दिया हत्या
महिला द्वारा नावालिग युवक को पटाखा नही फोड़ने की सलाह देने पर नावालिग युवक ने गुस्से में आकर महिला को चाकू मारकर कर दिया हत्या

*महिला द्वारा नावालिग युवक को पटाखा नही फोड़ने की सलाह देने पर नावालिग युवक ने गुस्से में आकर महिला को चाकू मारकर कर दिया हत्या*
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सहरसा बिहार से
ब्यूरो चीफ सुभाष सहरसा बिहार
सहरसा
ज़िले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में नाबालिग युवक को पटाखा फोड़ने को लेकर मना करने पर नाबालिग युवक ने महिला को चाकू गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है,आपको बता दे कि पटोरी गांव के ही नाबालिग युवक जो मृतक के घर के समीप पटाखा फोड़ रहे थे,उसी दौरान महिला के द्वारा मना करने पर युवक ने पेट मे चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसको लेकर परिजन सहित अन्य स्थानीय लोगो के सहयोग से सहरसा सदर अस्पताल लाया गया,जहाँ घायल महिला की मौत रास्ते मे ही गई।वही सदर अस्पताल में तैनात डॉo विक्रम ने बताया कि यह महिला मृत अवस्था मे ही सदर अस्पताल आई,जहाँ हमारे द्वारा तुरंत इलाज़ोपरांत करने पर पता चला कि यह महिला का बॉडी मृत ही आया था। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ,रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
*बाईट—डॉo विक्रम,चिकित्सक, सदर अस्पताल*
*बाईट—मृतक के परिजन*
Subscribe to my channel



