Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई :**भूमाफिया अवैध खनन करने वालों की शिट्टी- पिट्टी गुम।** *श्रद्धा ने संभाला एडीएम हापुड़ का चार्ज*

2012 बैच की वरिष्ठ पी सी एस अधिकारी सुश्री श्रद्धा शांडिल्यायन ने लिया हापुड़ जनपद में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) का चार्ज। नवागंतुक अपर जिलाधिकारी ने कहा सरकार की नीतियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता से करेंगी कार्य जनहित से जुड़े मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण के साथ-साथ जिले को विकास गति देने का करेगीं और प्रयास। नए दायित्व की पुनः बहुत-बहुत बधाई।💐💐💐💐💐रिपोर्ट-** अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाइव हरदोई उत्तर प्रदेश**
Subscribe to my channel



