फिरोजाबाद सूचना अधिकार विभाग टास्कफोर्स का एक दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जिलाकांग्रेस डॉ बी एस गौतम के नेतृत्व में
सूचना अधिकार विभाग टास्कफोर्स का एक दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जिलाकांग्रेस डॉ बी एस गौतम के नेतृत्व में

टूंडला फिरोजाबाद

सूचना अधिकार विभाग टास्कफोर्स का एक दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जिलाकांग्रेस डॉ बी एस गौतम के नेतृत्व में माननीय ब्रजलाल खाबरी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश काँग्रेस से मिला जिसपर प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष सूचना अधिकार टास्क फोर्स डॉ गौतम से संगठन मजबूती पर विस्तार से चर्चा कर कहा कि शहर से लेकर गॉंव तक जितने भी बूथ हैं उन पर एक बूथ 20 यूथ के साथ तैयारी करें आगामी निकाय चुनाव और आम चुनाव काँग्रेस पार्टी पूरी ताकत से युवा उम्मीदवार पर भरोसा कर जीत हासिल करेगी और निकाय चुनावों में परचम लहराएगी और उसके बाद2024 में होने बाले आम चुनाव लोकसभा में इतिहास रचते हुए केन्द्र में सरकार बनाएगी चूंकि जनता अब योगी मोदी तथा भाजपा सरकार के अत्याचार को बरदास्त नही करेगी प्रतिनिधिमण्डल में डॉ बी एस गौतम मुन्नीलाल मनोज दीक्षित विमल किशोर होतम सिंह निषाद शिवप्रताप सिंह सत्यप्रकाशसिंह खेरी सिंह जाटव अफरुद्दीन खान नावेद आलम सोनीलाल सिंह जाटव उपस्तिथित रहें
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


