Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : *कांडी प्रखंड मुख्यालय में पहुंची ₹10 वाली साड़ी और धोती*
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट :-
कांडी प्रखंड में झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत पीएच व अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों को साड़ी और धोती भी मिलेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे लोगों को अनाज के साथ-साथ यह मात्र 10 रुपये में दिया जाएगा।
प्रखंड कार्यालय में 13,308 धोती, 5,323 लुंगी और 7,985 साड़ी पहुंच चुकी है। इसे जन वितरण प्रणाली की दुकानों के पीएच व अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी कार्डधारी को एक साड़ी व एक धोती मिलेगी।