सहरसा बिहार सलखुआ के तीन मजदूरों की इंदौर में सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। गांव में पसरा मातम।इंदौर से सलखुआ लाया जा रहा है मजदूरों का शव
सलखुआ के तीन मजदूरों की इंदौर में सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। गांव में पसरा मातम।इंदौर से सलखुआ लाया जा रहा है मजदूरों का शव

*रिपोर्ट–* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*लोकेशन–* सहरसा(बिहार)।
*ANCHOR–* खबर सहरसा से जहां सलखुआ के तीन मजदूरों की मौत मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में हो गई।दरअसल सभी मजदूर बीते शनिवार को बाइक पर सवार होकर इंदौर से पितमपुर कौशिक सिटी पानी प्लांट टैंक में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान अचानक भारी वाहन की चपेट में आ गए।भारी वाहन से हुई जोरदार टक्कर से 30 वर्षीय कारी पासवान उर्फ अरुण एवं 28 वर्षीय बाबूसाहब कुमार पासवान दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं 18 वर्षीय कांग्रेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए थे जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।सभी मृतक मजदुर सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पँचायत के मुसहरनिया गांव वार्ड नं0-2 के रहने वाले थे।मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया और परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।शनिवार को ही सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर दिया गया था वहीं इंदौर से सलखुआ एम्बुलेन्स के जरिये शव लाया जा रहा है जो सोमवार की देर रात तक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की काम के अभाव में यह सभी मजदूर दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए थे।जहां सड़क हादसे में इनकी मौत हो गई युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
*BYTE—* मृतक के परिजन।
*BYTE—-* मृतक के परिजन।
*BYTE—-* ग्रामीण।
Subscribe to my channel

