Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढवा कौन है ये विचित्र कलाकार ,आखिर। क्यों दे रहें हैं लोग इनको इतना प्यार ।।

Spread the love

गढवा

दयानंद यादव रिपोर्ट

ग्राम अरंगी के किसान इंटर कालेज के मैदान में अपनी जादुई कला से लोगों को अचंभित और मनमुग्ध कर देने वाले कलाकार ने हजारों ~ हजार के भीड़ में अपनी अदभुत कला से दर्शकों को चौकाए रखा , लोग इनकी कला को देख कर कभी आवक एव कभी हंसकर लोट पोट होते दिखे।
विदित हो कि 25 दिसंबर क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर किसान इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्री राम अवध सिंह पुष्कल जी ने क्षेत्रिय युवा कलाकार जो बहुत कम समय में अपनी कला के परचम को बिहार झारखंड में लहराए रखा है परंतु हम स्थानीय लोग इन्हें काम ही जानते है ।
इन्हें जानने पहचानने तथा इनकी कला को उभारने के लिए क्षेत्रीय कलाकार के हौसले को बढ़ाने के लिए आप एक बार विजय हिंद को अपने किसी कार्यक्रम के शुभ अवसर पर इन्हें सेवा करने का मौका दें और इनके कला का आनंद उठाए ।
जी हां , मैं इंटर कॉलेज के मैदान में , अपनी कला प्रस्तुत कर रहे विजय हिंद की और अन्य कला के बारे में बता रहा हूं जो अपनी आंखो पर लोगों के द्वारा पट्टी बंधवाकर लगभग 10 किलोमीटर तक बाइक चलाया , जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादूगर ही इस तरह के जादुई खेल को दिखा पाते हैं । वहीं उपस्थित सोनभद्र आदर्श इंटर डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य श्री अशर्फी तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के अदभुत और जादुई खेल बहुत दुर्लभ स्थानों यानी बड़े शहरों एव महानगरों में ही देखने को मिलता है । जो महंगे टिकटो पर ही उपलब्ध रहता है । और ये कलाकार हम लोगों के बीच उपलब्ध हैं ये हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव और खुशी की बात है वहा उपस्थित उस क्षेत्र और पंचायत के मुखिया , जिला परिषद , कालेज के सभी छात्र ~ छात्राएं एव ग्रामीण जनतावों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने इनकी कला को जमकर तारीफ की इनकी कला को सराहना किया तथा तालियों के गड़गड़ाहट से इन्हें हमेशा प्रोत्साहित एव इनकी एनर्जी को बनाए रखा ।
कलाकार विजय हिंद के साथ कैमरा मैन अभिषेक कुमार एव सहयोगी अजय बाबू ने भी इनके कला में बखूबी सहयोग किए।।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com