Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट पशु चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी राठौर जी ने किया सराहनीय कार्य
पशु चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी राठौर जी ने किया सराहनीय कार्य
चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लॉक पहाड़ी थाना सरथुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरद्वारा में चुन्नू पटेल सन ऑफ ननकू पटेल की भैंस को सर्प ने काटा था जिसकी सूचना देर से मिलने की वजह से मौके पर नहीं पहुंच पाए थे पशु चिकित्सा अधिकारी आज सुबह अपने सहयोगी रावेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी मृत भैंस की बॉडी स्थित सही नहीं थी कुत्तों और जंगली जानवरों के द्वारा गरीब किसान की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज आए थे अधिकारी किसान के द्वारा समय से जानकारी ना देने की वजह से नहीं हो पाया सहयोग इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी राठौर जी सहयोगी रावेंद्र किसान चुन्नू पटेल उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया