फिरोजाबाद धनगर महासभा जागृति नुक्कड़ बैठक
धनगर महासभा जागृति नुक्कड़ बैठक

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
टूंडला 9 जनवरी धनगर महासभा जागृति नुक्कड़ बैठक टूंडला शिवपुरी नगला मुकुंद नगला हीरा चिरहुली हुई बैठक में बोलते हुए नगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भमर सिंह धनगर ने कहा कि सरकार के गजट के बाद भी तहसीलों में प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं जबकि समाज लगातार संघर्ष करता रहा है विधानसभा व लोकसभा में प्रतिनिधि आवाज उठा चुके हैं धनगर समाज lएकजुट होकर सांसद विधायक को ज्ञापन देकर प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग करेगा यदि प्रतिनिधि धनगर समाज को मांग पर ध्यान नहीं दिया तो जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी का समाज एकजुट होकर का घेराव किया जाएगा विक्रम सिंह धनगर प्रधान ने समाज को एकजुट होकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए युवा वर्ग महिला वर्ग शिक्षक डॉक्टर वकील छात्र मजदूर को आगे आकर संघर्ष करने पर बल दिया अवनीश धनगर ने समाज की कुरीतियों अशिक्षा दहेज जुआ नशाबंदी बाल विवाह गुटखा आदि कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया बैठक की अध्यक्षता रामप्रकाश धनगर तथा संचालन हर भानु सिंह ने किया बैठक में राकेश कुमार धनगर अमर सिंह धनगर महाराज सिंह धनगर प्रताप सिंह धनगर राकेश धनगर बृजेश धनगर हरीभान धनगर उदयवीर सिंह धनगर सर्वेश कुमार धनगर अमन धनगर राहुल धनगर अनुज धनगर गांधी प्रसाद धनगर अनिल धनगर आदि लोग मौजूद रहे
Subscribe to my channel

