48 घंटे के भीतर पुलिस ने लूट कांड का किया उद्वेदन। हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।
48 घंटे के भीतर पुलिस ने लूट कांड का किया उद्वेदन। हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
48 घंटे के भीतर पुलिस ने लूट कांड का किया उद्वेदन। हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।
48 घण्टे के अंदर सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन। लूट कांड में शामिल दो अपराधी को किया गिरफ्तार। डीएसपी मुकेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
सहरसा जिले के कनरिया थानां की पुलिस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है।लूट कांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लूट कांड का 48 घण्टे के अंदर सफल उद्भेदन किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल,लूट की 6000 नगद राशि बरामद किया।आज सदर थाना परिसर में डीएसपी मुकेश ठाकुर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान सिमरीबख्तियारपुर के डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया की 9 अगस्त को कनरिया थानां अंतर्गत एक लूट की घटना घटित हुई थी।इस घटना को लेकर कनरिया थानां को 10 अगस्त को सूचना दी गयी थी और प्रथमिकी दर्ज की गई।घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक एसआईटी टीम गठित की गई थी।उसी एसआईटी गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना का 48 घण्टे के अंदर उद्भेदन कर लिया गया।इसमें दो व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गयी है।गिरफ्तार व्यक्ति में एक व्यक्ति का नाम सुवंत कुमार पिता जिनेन्द्र सिंह ग्राम बेलवारा के रहने वाले है और दूसरे व्यक्ति का नाम संजीव कुमार पिता सुलो सिंह ये भी बेलवारा का ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 1 देशी कट्टा,2 जिंदा कारतूस,साथ ही साथ 15900 की लूट हुई थी जिसमें से 6000 रुपये की बरामदगी हुई है।इस संबंध में कनरिया थानां में कांड संख्यां 6/24 दर्ज किया गया है।गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to my channel



