Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद पूरे देश में चैत के नवरात्रि पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है बड़े-बड़े भवन माता रानी के लिए बनाए गए
पूरे देश में चैत के नवरात्रि पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है बड़े-बड़े भवन माता रानी के लिए बनाए गए

टूंडला फिरोजाबाद

पूरे देश में चैत के नवरात्रि पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है बड़े-बड़े भवन माता रानी के लिए बनाए गए हैं जिसमें 3 दिन माता रानी विराजमान रहेगी आज से शैलपुत्री माता रानी की पूजा अर्चना मां शारदे सेवा समिति दुर्गा पूजा महोत्सव में आज प्रथम दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दीपक चौधरी पुनीत रावत राजेश अग्रवाल पंकज जैन कृष्ण स्वरूप अग्रवाल आलोक उपाध्याय जय किशन शर्मा आजाद जैन निशांत गुप्ता नरेंद्र शर्मा आशुतोष गर्ग रोहित कटिहार अंशुल गुप्ता राजू लवानिया नीरज जैन सुनील जैन कन्हैया वर्मा राजू पाध्य रिंकू लवानिया आदि लोग उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


