पाकुड: पुराने अस्पताल को मिले 100 डोज कोवेक्सिन

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रीपोर्ट
पाकुड़ ।वैक्सीनेशन सेंटर से मंगलवार को 18 प्लस व 45 प्लस के कुल मिलाकर 100 वैक्सीन पुराना सदर अस्पताल को प्राप्त हुआ। कोविड19 टीकाकरण केंद्र पर नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज कुमार साह के नेतृत्व में सेवाकार्य का 49 वा दिन जारी रहा।सेवा शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मार्क्स का किया वितरण।
बूढ़े बुजुर्ग एवं युवा साथियों का फॉर्म भरना उन तक पानी पहुंचा कर पानी पिलाना किसी भी समस्या का समाधान हेतु हर पल भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुराना सदर अस्पतालमैं वैक्सीन की कमी धीरे-धीरे सुधार की ओर अग्रसर हो रही है ।आज काफी काफी बारिश के बीच कई बुजुर्ग एवं युवाओं ने वेक्सीन लिया।
सेवा कार्य में लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं मौके पर भाजपा नगर महामंत्री पार्थ रक्षित नगर कोषाध्यक्ष राजा साह नगर उपाध्यक्ष पिका पटेल , ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष तारक भगत ,श्रीकांत भूई माली मुख्य रूप से उपस्थित थे।