टूंडला के संकल्प संस्था द्वारा पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन तथा सर्वत बांटा गया
टूंडला के संकल्प संस्था द्वारा पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन तथा सर्वत बांटा गया

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला के संकल्प संस्था द्वारा पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन तथा सर्वत बांटा गया
टूंडला में आज एकादशी के मौके पर जगह-जगह शरबत पिलाया जा रहा है आज टूंडला के भारत माता चौक पर संकल्प संस्था ने पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तन बांटे उसके बाद शरबत मीठा पिलाया गया संकल्प संस्था के संस्थापक आरपी शर्मा ने बताया है पक्षी बेजुबान होते हैं वह कह नहीं सकते हम सभी कर्तव्य है हमें अपने छत पर मिट्टी के बर्तन में पक्षियों के लिए पानी भर कर रखना चाहिए जिससे कि वह अपनी प्यास बुझा सके यह एक पुनीत कार्य है हम सब को आगे आना चाहिए इस मौके पर अशोक सारस्वत एनपी सक्सेना रतन सिंह शेर सिंह राजू उपाध्याय पुनीत रावत मुकेश नोवार गौतम नोबार बृजपाल सिंह परमार अनु श्रीवास्तव कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



