सहरसा बिहार तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, महिला की घटना स्थल पर ही हुई मौत, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में
तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, महिला की घटना स्थल पर ही हुई मौत, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सहरसा जिले में आज तेज रफ्तार गाड़ी ने कहर बरपाया ।जिसमें दो लोगों की मौत हुई है।एक मौत सुबह में सदर थाना क्षेत्र के बाबाजी कुटी कहरा के पास एक युवक की मौत हुई तो दूसरी मौत जिले के सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी स्थान से दक्षिण टावर के पास एक महिला की देर साम मौत हो गयी है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।
जानकारी हो कि मोहम्मद जब्बार दो शादी किया हुआ था।पहली शादी रोशन खातून से किया था जो दस साल पहले ही बीमारी से उनकी मौत हो चुकी है।पहली पत्नी की मौत के बाद वो दूसरा शादी निखत प्रवीण से किया जिसमें कुल 6 बच्चे थे।आज मंगलवार को देर शाम अपने छोटे बच्चे मुस्तफा और अपनी पत्नी निखत प्रवीण को लेकर अपने गांव सितनाबाद से सहरसा आ रहा था।उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद मोहम्मद जब्बार की पत्नी निखत प्रवीण ट्रक के पिछले चक्के के पास गिरी जहां ट्रक के कुचलने से उनकी मौत हो गयी।वहीं पति मोहम्मद जब्बार और उनके पुत्र बाल बाल बच गए।
वहीं घटना को लेकर सोनबरसा कचहरी ओपी में पदस्थापित ऐएसआयी ने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली थी कि एक्सिडेन्ट हो गया है ट्रक से।ये मोटरसाइकिल से महिला जिसका नाम निखत प्रवीण है जो अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी और ट्रक के पिछले चक्के से ठोकर लग गयी जिस कारण उक्त महिला की ट्रक के कुचलने से मौत हो गयी है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
*BYTE :-* अजीत कुमार सिंह ASI सोनबरसा कचहरी थाना।
*BYTE :-* मोहम्मद जब्बार मृत महिला का पति।
Subscribe to my channel



