फिरोजाबाद व्यापारियों, आतिशबाजी विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
व्यापारियों, आतिशबाजी विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

जिला फिरोजाबाद
व्यापारियों, आतिशबाजी विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व उनके सुझावों व उनकी समस्याओं को सुना गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सर्राफा कारोबारियों सहित सभी दुकानदारों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भरोसा दिलाते हुए, उन्होने कहा कि आप लोग अपनी सुरक्षा के लिए स्वंय भी सजग रहें। उन्होने कहा कि सब लोग भी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगंे, इसके लिए कोई भी दुकानदार अपनी दुकान को सीमा से बाहर तक नही फैलाऐं, इससे यातायात व्यवस्था बाधित होता है। उन्होने कहा कि खाद्य सुरक्षा के अधिकारी निरंतर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच का अपना कार्य करते रहेंगे, इसमें व्यापारी व दुकानदार अपना सहयोग करें। यह जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है, इसलिए इसमें कोई कोताही नही बरती जाएगी। उन्होने कहा कि पटाखा का कारोबार बहुत ही संवेदनशील होकर करें इसके लिए सभी आवश्यक मानकों का पालन किया जाए। उन्होने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह इन त्यौहारों के दौरान संयुक्त रूप से निरीक्षण करते रहेंगे।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारी व दुकानदारों को उनकी सुरक्षा को लेकर स्पेशल पांच टिप्स देते हुए कहा कि वह अपनी दुकानांें पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन व क्रियाशीलता एवं उनकी डीबीआर की सुरक्षा को सुनिश्चित कर लें। पुलिस हेल्पलाइन न0 अपनी दुकान के सामने प्र्रदर्शित करें। अपने प्रतिष्ठानों पर एक आगन्तुक रजिस्टर अवश्य रखें जिसमें आने जाने वालों का लेखा-जोखा रहना चाहिए। दुकान के सामने आवारा लड़के व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें, इसके लिए सक्षम व्यापारी संयुक्त रूप से सुरक्षा गार्ड भी रख सकते है। सर्राफा व्यापारी अपना कीमती सामान मोटर साइकिल पर लेकर नही चलें और य
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

