फिरोजाबाद श्रीमती सोनिया गांधी जी की माताजी स्वर्गीय पाओला माईनो एवं जलेसर विधानसभा से रहे विधायक प्रेमपाल सम्राट जी के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई
श्रीमती सोनिया गांधी जी की माताजी स्वर्गीय पाओला माईनो एवं जलेसर विधानसभा से रहे विधायक प्रेमपाल सम्राट जी के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी
आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को क्षेत्रीय ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय अहाता शोभाराम पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की माताजी स्वर्गीय पाओला माईनो एवं जलेसर विधानसभा से रहे विधायक प्रेमपाल सम्राट जी के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टूंडला डॉ बीएस गौतम ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा माननीय सोनिया गांधी जी की माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसी मातृशक्ति को बे कोटि-कोटि नमन करते हैं जिन्होंने सोनिया जी जैसी महान त्याग की देवी जो पूरे परिवार का बलिदान होने पर भी नेक राह और जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली बेटी सोनियागांधी को जन्म दिया और उन्होंने कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं छोड़ा और कहा कि पूर्व विधायक प्रेमपाल सम्राट जी के द्वारा किए गए जन संघर्ष एवं बहु प्रतिक्षित राजनीति एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य के साथ क्षेत्रीय जनता की लड़ाई लड़ने वाले सम्राट जी को भुलाया नहीं जा सकता श्रद्धांजलि देने वालों में अनिल उपाध्याय चंद्रप्रकाश पंकज आनंद बाबू मुरारी लाल जी संजीव कुमार सत्यपाल अरविंद कुमार कालू कन्हैया शर्मा प्रमोद कुमार रावत वेद प्रकाश ढाकरे शिवा शर्मा उमाकांत पचौरी राजेंद्र पचौरी डीके गुप्ता राजीव मल्होत्रा आदि मौजूद रहे
Subscribe to my channel



