सहरसा बिहार पिस्टल लेकर DJ पर डांस करते नीतीश यादव का वीडियो हुआ वायरल, नरसिंह हत्या का है आरोपी
पिस्टल लेकर DJ पर डांस करते नीतीश यादव का वीडियो हुआ वायरल, नरसिंह हत्या का है आरोपी

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)
*एंकर :-* सहरसा में हथियार लेकर DJ की धुन पर थिरकते कुख्यात अपराधी नीतीश यादव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र में आयोजित किसी समारोह का बताया जा रहा है। हालांकि आवाज इंडिया न्यूज़ वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नीतीश यादव नरसिंह झा हत्याकांड और आर्म्स एक्ट का भी आरोपी है। युवकों के झूंड में शामिल एक युवक डांस के दौरान हथियार का प्रदर्शन कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि DJ की धुन पर हथियार लेकर थिरक रहे युवा कितने बेखौफ हैं इन्हें न तो पुलिस का डर है और न हीं कानून का खौफ। DJ की धुन पर हथियार लिए थिरक रहे युवक की पहचान नीतीश यादव के रूप में हुई। जो बिहरा थाना क्षेत्र के ब्रह्शेर पंचायत अंतर्गत बेला-बगरौली गाँव का रहने वाला बताया जाता है। सूत्रों कि माने तो हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहा युवक नीतीश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह नरसिंह झा हत्याकांड का आरोपी है उस पर सदर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि आवाज इंडिया न्यूज नहीं करता है। मामला सामने आते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है।
Subscribe to my channel


