आगरा रेल महाप्रबंधक द्वारा रेलवे सदस्यों की एक बैठक आगरा केंट रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई
रेल महाप्रबंधक द्वारा रेलवे सदस्यों की एक बैठक आगरा केंट रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई


रेल महाप्रबंधक द्वारा रेलवे सदस्यों की एक बैठक आगरा केंट रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई जिसमें नार्थ सेन्ट्रल रेलवे की स्टेशन के सौंदर्यरिकरण के संबंध में विचारों का आदान प्रदान कर महाप्रवंधक को अवगत कराया गया!
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के सदस्यों ने प्रकाश नगर यमुनावृज के अंडर पास में पानी की निकासी की समस्या को रेल परामर्श द्रात्री सदस्य नवल परमार द्वारा महाप्रवंधक को अवगत कराया गया इसी क्रम में आगरा सिटी, आगरा फोर्ड, ईदगाह, राजामंडी, आगरा केंट, मथुरा रेलवे स्टेशन की तमाम खामियों को अवगत कराया गया मथुरा से दिनेश गुप्ता द्वारा मथुरा रेलवे स्टेशन व आवासों के जर्जर होने के कारण रेल आवासों में अराजक तत्वों का जमावाडा होने के कारण लूटपाट, राहजनी के शिकार रेल कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया गया जिसमें कोविड 19 के दौरान बंद हुई सवारी गाड़ियों के संचालन को 1 सितंबर से सवारी गाड़ियों को चलाए जाने की जानकारी दी गई
बैठक में कंज्यूमर काऊंशील के प्रदेश अध्यक्ष भूप सिंह बघेल, प्रदेश सचिव नवल परमार, जिला कॉर्डिंनेटर सुभाष उपाध्याय फिरोजाबाद, डी. एल. गुप्ता रेल परामर्श दात्रि समिति सदस्य मथुरा प्रमोद गुप्ता, आगरा,के अलावा महाप्रवंधक प्रमोद कुमार, मंडल रेलप्रवंधक आनंद सरूप, ऐ. डी. आर. एम. मोहित चंद्रा,अमन वर्मा, सरष्टि श्रीवास्तव के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे!
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


