गढ़वा झारखंड कांडी हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया
कांडी हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया


संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
आज दिन रविवार को राष्ट्रपति महात्मा गांधी के जयंती पर हरिहरपुर पंचायत परिसर में सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर सचिवालय में मुखिया अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जानकारी दिया गया जैसे कुआं मेड़बंदी समतलीकरण गाय शेड बकरी शेड तलाब आदि कार्य के लिए योजनाओं को बताया गया तथा योजना हेतु सभी ग्रामीणों की योजना को भी लिखी गई मुखिया अनुज कुमार सिंह ने कहा कि वार्षिक कार्य अंतर्गत होने वाले कार्य योजनाओं को मेरा लक्ष्य है कि सब को उनकी मांग के अनुसार योजना मिले जिससे कि उनकी जरूरत पूरी हो सके वहीं ग्राम सभा मे मौजूद रोजगार सेवक असलम खां उप मुखिया जगती देवी उत्तरी बीडीसी रूबी देवी भाजपा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह वार्ड सदस्य पति कृष्णा राम नंदू शाह कमलेश प्रजापति अनिल चंद्रवंशी राहुल सिंह और अन्य सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे
Subscribe to my channel

