Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

भवनाथपुर राहुल फिजिकल एकेडमी परिसर में किया गया झंडोतोलन

राहुल फिजिकल एकेडमी परिसर में किया गया झंडोतोलन

Spread the love

भवनाथपुर / टाउनशिप :-
राहुल फिजिकल एकेडमी परिसर में किया गया झंडोतोलन।

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

*कार्यक्रम में किया गया प्रतिभागियों को पुरस्कृत।*

*अब समाचार विस्तार से….*
हर घर तिरंगा ,आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 75 वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया गया।
बताते दे की राहुल फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर इंडियन नेवी सेवानिवृत ब्रजेश कुमार दुबे ने झंडोतोलन किया एवम झंडे की सलामी दी।
इधर राहुल फिजिकल एकेडमी के प्रेड कमांडर माही गुप्ता व सतीश मिश्रा ने सभी छात्र / छात्राओं के साथ प्रेड कर झंडे की सम्मान में सलामी दागी। कार्यक्रम का आयोजन आनंद सागर एवं एकेडमी ट्रेनर राहुल कुमार यादव के द्वारा किया गया।
वहीं पर झंडोतोलन के बाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं डायरेक्टर ब्रजेश कुमार दुबे एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन करते हुए पुरुस्कृत किया गया।।
जिसमे 1600 मीटर की दौड़ में राहुल राजवंशी पांच मिनट चार सेकेंड में पूरा कर प्रथम स्थान पर रहे, वहीं पर द्वितीय स्थान पर रोहित यादव पांच मिनट छः सेकेंड एवम तृतीय स्थान पर प्रवेश कुमार पांच मिनट दस सेकंड में पूरा कर अव्वल रहे साथ हीं अन्य प्रतिभागि को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
साथ हीं राहुल फिजिकल एकेडमी के छात्रों ने जोशीले अंदाज में भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
*इस मौके पर* रविकांत चौबे, मुरलीधर शुक्ला ,रामप्रसाद सिंह,
रवि रौशन गुप्ता,
सत्यम पांडेय,सुदिप यादव, अंकित सिंह, सनम कुमारशुक्ला, रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार मिश्रा, धनंजय यादव, रंजित पटेल,विजय यादव, विशाल गुप्ता,शिव कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com