गढवा : *हरिहरपुर भंडार पर अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी की जिसका लिखित शिकायत हरिहरपुर ओपी प्रभारी को दिया गया।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर के भंडार पर वीरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष के घर मंगलवार की रात्रि मे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों की संपत्ति चोरी की जिसकी लिखित शिकायत वीरेंद्र सिंह ने हरिहरपुर ओपी प्रभारी को दिये हैं। वीरेंद्र सिंह ने आवेदन में लिखा है कि मैं और मेरे पत्नी एवं पुत्र रवि सिह रात्रि में सोए हुए थे रात्रि में लगभग 3:45 बजे भोर मे मेरे पुत्र को नींद टूटा तो देखा कि घर का पिछला दरवाजा खुला पड़ा है। दरवाजा खुला देखकर मेरे पुत्र ने हम लोगो को जगाया।हम सभी परिवार जग गए तो देखें मेरे घर के अंदर 4 सुटकेस एवं एक अटैची रखा हुआ था जो नहीं है उसके बाद हम लोगों ने रात्रि में ही खोजना चालू कर दिया खोजने के बाद मेरे सामान को कहीं भी पता नहीं चला लेकिन सुबह होने पर हम लोगों ने देखा कि हमारा घर से पूरब साईड का बगल में सूटकेस एवं अटैची खुला फेंका हुआ है जिसमें नगद ₹5000 रुपए एवं सोने का सिकरी ,चांदी का पायल, सोने का एक हार, सोने का दो सेट बाला ,सोने का मांगटीका ,सोने का एक अंगूठी, चांदी का 6पीस बिछिया, सोने का कान का टॉप्स एवं सोने का मंगलसूत्र जेवर नहीं है। वीरेंद्र सिंह ने यह भी लिखा है कि मेरे पड़ोसी मदन सिंह के घर से दो बिना सिम के मोबाइल एवं टॉर्च चोरों ने चुरा लिया है ।इस घटना की लिखित आवेदन मैंने ओपी प्रभारी शौकत खान को दे दिया है।
Subscribe to my channel



