Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार युवा क्रिकेट क्लब ने आन बान शान से साथ निकाली तिरंगा अमृत महोत्सव तिरंगा शोभा यात्रा
युवा क्रिकेट क्लब ने आन बान शान से साथ निकाली तिरंगा अमृत महोत्सव तिरंगा शोभा यात्रा

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत युवा क्रिकेट क्लब जदिया, द्वारा आन बान शान से तिरंगा अमृत महोत्सव पर तिरंगा शोभा यात्रा निकालने की है।
तिरंगा अमृत महोत्सव पर युवा क्रिकेट क्लब जदिया, ने देश का झंडा लहराते हुए बाइक शोभा यात्रा हाई स्कूल से लेकर जदिया बाजार होते हुए गली, मोहल्ले,चौक, चौराहे, गुजरते हुए कोरियापट्टी बाजार से वापस जदिया लौटी।
इस शोभा यात्रा में जोड सोर से भारत माता की जय,वन्देमातरम, का नारा लगाया गया।
इस तिरंगा अमृत महोत्सव शोभा यात्रा में युवा क्रिकेट क्लब के मेम्बर जन प्रतिनिधि, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।