Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद जसराना के एल.आर.इण्टर कॉलेज स्थित वीरांगना रानी आवन्ती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया

जसराना के एल.आर.इण्टर कॉलेज स्थित वीरांगना रानी आवन्ती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया

Spread the love

आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा महँगाई एवं भयंकर बेरोजगारी के विरोध में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाली आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए “आजादी की गौरव यात्रा” के दू
तीसरे दिन नगर जसराना के एल.आर.इण्टर कॉलेज स्थित वीरांगना रानी आवन्ती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने वीरांगना रानी आवन्ती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिले के प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी द्वारा की गई।उसके बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें समस्त कांग्रेसीजन जिसमें सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चल रहे थे और अनेक कांग्रेसी हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए हाथों में महंगाई हाय हाय, बेरोजगारी खत्म करो,युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ मत करो लिखी हुई तख्तियां लेकर भारत माता की जय,देश के शहीदों को नमन, जय हिंद ,जय भारत जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।यात्रा सर्वप्रथम जसराना मेन बाजार में से होती हुई पाडम पहुँची जहॉ महाभारत काल के राजा परीक्षित जी के कुंड के दर्शन कर यात्रा नगर में घूमी जिसमें सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया गया। उसके उपरांत पदयात्रा एका पहुंची जहाँ बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित किया गया।उसके उपरांत यात्रा मुस्तफाबाद पहुंची जहां पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों के साथ बढ़ती महंगाई पर चर्चा की गई। उसके उपरांत फरेंदा पहुँचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा फरिहा पहुँची और पूरे नगर में घूमी।उसके उपरांत पदयात्रा हाथवंत ब्लॉक में पहुँची और समस्त बाजार में घूम कर खेरगढ़ पहुँचकर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तीसरे दिन की यात्रा का समापन हुआ। तीसरे दिन यात्रा लगभग 22 किलोमीटर चली। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बनता था। कार्यकर्ता भारत माता की जय ,महंगाई कम करो, रोजगार उपलब्ध कराओ आदि नारे लगा रहे थे और शहीदों को याद कर रहे थे। यात्रा के दौरान चलने वालों में प्रमुख रूप से जसराना से प्रत्याशी रहे विजय नाथ वर्मा,जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर,यश दुबे,जसराना ब्लॉक अध्यक्ष विभूति सिंह बघेल,एका ब्लॉक अध्यक्ष संतोष लोधी,हाथवंत ब्लॉक अध्यक्ष चोब सिंह,दिनेश यादव, राकेश गुप्ता,प्रवीण कुमार, गोलू,विजय कुमार शर्मा, मुन्नालाल,उपदेश यादव,रामशंकर राजौरिया, अजय प्रताप सिंह,रामू,महेंद्र सिंह,सत्येंद्र, रविंद्र सिंह, विवेक, अमन,ओम प्रकाश,देव सिंह, जोगिंदर सिंह, सुभाष, हरेंद्र, बृजेश,बृजमोहन, रछपाल सिंह, रविंद्र सिंह, किशन लाल, नवाब सिंह ,सुनील कुमार,सुशील कुमार, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अंकित, विष्णु दयाल, मुन्नीलाल, रामस्वरूप,लोकेश,रामशंकर, अनिल कुमार,भूपेंद्र सिंह, राजेश, पिंटू,नीलम सिंह, राजू, अजीत, जयपाल, रिंकू, सत्यपाल,सर्वेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
सादर
संदीप तिवारी
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबा
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com