फिरोजाबाद विशाल जनसभा मे फ़िरोज़ाबाद पूर्व सांसद अक्षय यादव ने किया सिरसागंज विधानसभा प्रत्याशी संतोष यादव को जिताने का अनुरोध

रामदुलारे धनगर ने विशाल जनसभा की अद्यक्षता एवं अजय कुमार हीरो सभा संयोजक ने समाजवादी पार्टी की सर्व समाज एवं पाल सम्मेलन की विशाल जनसभा का आयोजन सिरसागंज के गिरधारी इंटर कालेज के मैदान मे किया।
जनसभा में सम्मिलित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षय यादव, ने प्रसपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी चुनाव में सिरसागंज विधानसभा प्रत्याशी संतोष यादव को जिताने एवं साथ देने का अनुरोध किया। साथ ही साथ महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर विपक्षी पार्टी पर तंग कसा। उनके अनुसार 2022 में सरकार आने पर धनगर समाज के प्रमाण पत्र बनाने का भी आश्वासन दिया ।
इस जनसभा मे सम्मिलित जिलाध्यक्ष रमेश चंचल, जिला उपाध्यक्ष एवं मंच संचालक श्यामवीर सिंह यादव ,विधानसभा सिरसागंज प्रत्याशी संतोष यादव ,दिलीप यादव एम एल शी, ,पूर्व जिलाध्यक्ष राम सेवक यादव, विजेन्द्र ठेकेदार, गया प्रदाद सोमेश, सीता राम शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, राजीव बघेल, ,राम भाई यादव, कृपाल सिंह यादव, प्रोफेसर अजब सिंह यादव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे l
ललित कुमार यादव रिपोर्ट सिरसागंज
Subscribe to my channel



