फिरोजाबाद माह के प्रथम शनिवार को टूंडला तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया
माह के प्रथम शनिवार को टूंडला तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद
नेहा गौतम रिपोर्ट
माह के प्रथम शनिवार को टूंडला तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जहां पर विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें आई उनका निस्तारण भी किया गया।
तहसील दिवस में लगभग 70 वर्षीय वृद्धा श्रीमती उमा देवी सेवानिवृत्त जेलर की पत्नी ने अपने कलयुगी व प्रार्थिया व उसके स्वर्गीय पति द्वारा बेदखल किए जा चुके अपने बड़े पुत्र अजीत सिंह और उसकी पत्नी रश्मि की तहसील दिवस पर शिकायत की कि उसके कलयुगी पुत्र व पुत्रवधू लाइन पर नगला रामकिशन टूंडला में स्थित अपने ही मकान में नहीं घुसने देते हैं साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि पुलिस मेरी मुट्ठी में है तू मेरा क्या कर लेगी उक्त वृद्धा का मकान में रखा हुआ सामान खराब हुआ जा रहा है परंतु उक्त दोनों सामान नहीं निकालने दे रहे हैं उप जिलाधिकारी महोदय टूंडला को उक्त वृद्धा ने संपूर्ण समाधान दिवस पर लिखित में शिकायत की चिता अधिकारी महोदय व उप जिलाधिकारी महोदय टूंडला के आदेश के पश्चात भी उक्त वृद्धा को अजीत सिंह व रश्मि ने सामान नहीं निकालने दिया और कह दिया के बुढ़िया यहां तेरा कोई सामान नहीं है साथ ही गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए जबकि मकान की रजिस्ट्री उक्त बृदधा के ही नाम है।
अब देखना यह होगा कि माननीय योगी जी की सरकार में वृद्धों को भी न्याय मिलता है या केवल चापलूस और मजबूत लोगों की ही सुनी जाती है ऐसी परिस्थिति में उक्त उमा देवी का सामान पुलिस प्रशासन दिला पाएगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से उनका सामान दिलाने के साथ ही उक्त दोनों कलयुगी पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।