Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार कोसी नदी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत परिवार वालों को रो रो के हुआ बुरा हाल
कोसी नदी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत परिवार वालों को रो रो के हुआ बुरा हाल

*रिपोर्ट :-* विकास कुमार।
*लोकेशन :-* सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR :-* खबर सहरसा है जहां महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा 17 नम्बर पुल के समीप कोसी नदी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोसी नदी में स्नान करने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा था जिसे बचाने के क्रम में 40 वर्षीय शिवनंदन चौधरी कोसी नदी में डूबने से लापता हो गया।इधर घटना की जानकारी NDRF की टीम को मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर शव बरामदगी के लिए कोसी नदी में खोजबीन शुरू कर दी गई है।मृतक शिवनंदन चौधरी महिषी प्रखंड के आरापट्टी कोठिया वार्ड नं0-8 का रहने वाला था जिसकी कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई।वहीं अचानक मौत की खबर परिवार वालों को मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल है।
*बाईट :-* मृतक के परिजन
*बाईट :-* मृतक के गांव वाले
Subscribe to my channel


