सहरसा बिहार जमीनी विवाद में एसिड अटैक का मामला सामने आया डीआईजी से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
जमीनी विवाद में एसिड अटैक का मामला सामने आया डीआईजी से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा मे सुपौल जिले की रहनेवाली कविता सिंह ने डीआईजी शिवदीप लांडे को पिपरा थानां अध्य्क्ष और डीएसपी के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।बतातें चलें कि कविता सिंह सुपौल जिले के रतोली गांव की रहने वाली है।कविता सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह के ऊपर बीते 16:11:22 को जमीनी विवाद में राज कुमार साह,बरुन कुमार साह,बिमल कुमार साह,हीरा देवी ,सत्तो मंडल,लालो साह,देबू साह के द्वारा जमकर मारपिट की घटना को अंजाम दिया गया था और तेजाब फेंका गया था। जैसा कि जख्मी के द्वारा आवेदन में जिक्र किया है।जिसमें कविता सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया था जो अभी भी टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाजरत है।इसी घटना को लेकर कुल 7 आरोपी के विरुद्ध पिपरा थानां में कांड संख्यां 340/22 अंकित कर थानां अध्य्क्ष बिनोद कुमार सिंह के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था।जिसमें मात्र दो अभियुक्त राज कुमार साह,सत्तो मंडल इस घटना को लेकर जेल भी जा चुका है और अभी बेल पर है।वहीं इस मामले में बचे हुए 5 अभियुक्त में 2 अभियुक्त बरुन कुमार साह,बिमल कुमार साह ये दोनों का नाम मोबाइल लोकेशन के आधार पर छांट दिया गया है।और शेष अभियुक्त हीरा देवी,लालो साह,देबू साह पर अभीतक कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।
वहीं जख्मी पुत्र सुमित सिंह की माँ कविता सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि हम सुपौल से आये हैं और डीआईजी साहब को आवेदन दिए हैं।उन्होंने बताया कि मामला ये है कि मेरे बेटे के ऊपर बरुन साह और बिमल साह के द्वारा तेजाब फेंका गया था और थानां अध्य्क्ष और डीएसपी साहब के द्वारा दोनो अभियुक्त का नाम मोबाइल लोकेशन के आधार पर अनुसंधान के क्रम में छांट दिया गया है।नाम छाँटने को लेकर हम एसपी साहब के पास भी आवेदन लगाए थे।कोई कार्रवाई नहीं हुई और अंत में आज डीआईजी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।
Subscribe to my channel



