फिरोजाबाद नायब तहसीलदारों का ट्रेनिंग सेंटर पर चल रही साज सज्जा
नायब तहसीलदारों का ट्रेनिंग सेंटर पर चल रही साज सज्जा

टूंडला: नायब तहसीलदारों का ट्रेनिंग सेंटर पर चल रही साज सज्जा
टूंडला। विकास खंड के गांव मदावली में नायब तहसीलदार ट्रेनिंग सेंटर की साज सज्जा का काम तहसीलदार टूंडला संतराज सिंह के निर्देशन में चल रहा है।
ज्ञात रहे उक्त सेंटर पर 64 नायब तहसीलदारों की ट्रेनिंग मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय तहसील टूंडला जनपद फिरोजाबाद में कराई जा रही है। जिसके प्रधानाचार्य तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह है। उपनिदेशक अपर जिला अधिकारी फिरोजाबाद है। ये 64 नायब तहसीलदार 12 जिलों में नियुक्तहै।
जिसमें फिरोजाबाद, एटा, आगरा, मैनपुरी, कांसगंज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज शामिल हैं। उन सभी को 15 जुलाई से 30 नंबर का 4माह 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र राजस्व ग्राम मदावली में बना हुआ है।
प्रशिक्षण केंद्र कुल लगभग डेढ़ हैक्टेयर में बना हुआ है। इस समय नवागंतुक ट्रेनी नायब तहसीलदारों के लिए तैयारियां जोर शोर से हो रही है। हॉस्टल भी उपलब्ध है जिसमें कुल 30 कमरे हैं कैंटीन की भी सुविधा है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



