सहरसा बिहार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम कर्मी से 8.50 लाख नकद की लूट
अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम कर्मी से 8.50 लाख नकद की लूट

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी के कहरा ब्लॉक रोड स्थित निजी कोचिंग संस्थान के सामने देर रात अज्ञात दो हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने विजय ट्रेडर्स नामक सीमेंट छड़ के होलसेल गोदाम कर्मी से 8.50 लाख नकद की लूटपाट कर ली है। दोनों ही गोदाम कर्मी दिन भर की बिक्री को बैग में रखकर स्कूटी से मालिक के घर पहुंचाने जा रहे थे। जैसे ही वे लोग गोदाम से निकले। तभी बाइक सवार दो अपराधी उनका पीछा किया। फिर कोचिंग संस्थान के सामने उनके बाइक को रोकी गई। फिर रुपए लुटे गए। जिसके बाद अपराधी फरार हो गए। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती , सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार , अंचल इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में पैंथर और टेक्निकल सेल की टीम पहुंची। जिसके बाद उक्त रोड के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर लेने की जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही है।
Subscribe to my channel

