कोसी नदी में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत।
कोसी नदी में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत।

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
कोसी नदी में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत।
कोशी नदी में पैर फिसलने के दौरान 70 वर्षिय बुजुर्ग महिला की पानी में डूबने से हुई मौत। पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुटी।
सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते बुधवार को डरहार थानां क्षेत्र के रसलपुर गांव स्थित कोशी नदी के बेला घाट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गयी।हालांकि ग्रामीणों के द्वारा नाव से काफी खोजबीन की गई लेकिन कल महिला का शव नहीं मिल पाया।आज गुरुवार को उक्त महिला का शव बरामद हुआ।वहीं सूचना मिलते ही कर्मचारी और पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम पार्वती देवी है जिसकी उम्र तकरीबन 70 साल है।और डरहार थानां क्षेत्र के रसलपुर गांव वार्ड नं 12की रहने वाली बतायी जा रही है।कल बीते महिला पार्वती देवी बेला घाट पर नदी किनारे खड़ी थी उसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गयी और ज्यादा गहड़ा पानी में चली गयी जिससे पार्वती देवी की मौत हो गयी।।काफी खोजबीन की गई लेकिन महिला का शव बरामद नहीं हुआ।आज सुबह में ग्रामीण के सहयोग से नाव से नदी में खोजबीन कर महिला का शव बरामद कर लिया गया।
Subscribe to my channel


