चित्रकूट बुंदेलखंड क्रांति दल प्रभारी साधना आनंद प्रत्याशी रामभरोसा के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

बुन्देलखण्ड क्रांति दल के 236 चित्रकूट विधानसभा से कर्मठ प्रत्याशी रामभरोसा उर्फ राजू सम्राट प्रजापति ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राजापुर तिरहार क्षेत्र के ग्राम अर्की,अतरौली, माफीदार का पुरवा, सुरवल, बक्टा खुर्द, हस्ता,सरधुआ, बिहरवां, धौरहरा, चांदी घाट एवं नैनी आदि में डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया। राजू सम्राट को तिरहार क्षेत्र से मिल रहा है अपार जन समर्थन। तिरहार क्षेत्र के लोगों के मन में सत्ता में रही पार्टियों के प्रति अत्यधिक रोष व्याप्त है। जितने भी सांसद विधायक रहे सबने तिरहार क्षेत्र को उपेक्षित रखा। मूलभूत सुविधाओं से वंचित अति पिछड़े तिरहार क्षेत्र की जनता जनार्दन को बुन्देलखण्ड क्रांति दल के प्रत्याशी रामभरोसा उर्फ राजू सम्राट से बहुत उम्मीदें है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करेंगे।
अपना अमूल्य मत रामभरोसा उर्फ राजू सम्राट प्रजापति (चुनाव
चिन्ह आरी) को देकर भारी मतों से विजई बनायें।आपका वोट ही आपका भविष्य तय करेगा। साधना आनंद
प्रभारी मण्डल चित्रकूटधाम
बुन्देलखण्ड क्रांति दल ने क्षेत्र वासियों से अपील की इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित काफी अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

